बिजनौर जिला दूसरे, अमरोहा तीसरे और रामपुर चौथे स्थान पर
मुरादाबाद, 21 अप्रैल . संचारी रोग नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में मुरादाबाद जिला मंडल में सबसे पीछे आया है. वहीं संभल पहले स्थान पर है. सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक नाेडल अधिकारी ने इस अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही है.
मंडलीय रिपोर्ट के अनुसार संभल ने 100 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पहला स्थान हासिल किया है. बिजनौर जिला 97.80 प्रतिशत कार्य के साथ दूसरे स्थान पर, अमरोहा 92.90 प्रतिशत के साथ तीसरे और रामपुर 89.70 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहा. मुरादाबाद मंडल कुल 70.40 प्रतिशत कार्य के साथ पांचवें स्थान पर है.
उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) प्रशांत कुमार यादव ने साेमवार काे जिला कृषि रक्षा अधिकारी से अभियान की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. यह अभियान जनहित से जुड़ा है. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
—————–
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
बस्तर जिले के ग्राम पंचायतों में होगा 23 अप्रैल से जन चौपाल
पोप फ्रांसिस ने विभिन्न धर्मों के बीच सेतु निर्माण का किया प्रयास : बीएपीएस प्रमुख महंत स्वामी महाराज
'केंद्रीय संस्थाओं का अपमान कर रही सरकार', कुमारी सैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की राहुल गांधी की आलोचना, कहा- 'कोई भी देशभक्त विदेश में अपने देश को बदनाम नहीं कर सकता'
मुसलमान भी बन गई, सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल, जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया ι