गुना, 4 जून (Udaipur Kiran) । शहर के व्यस्ततम क्षेत्र साईं मंदिर के पास बुधवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब शराब कारोबारी के मुनीम पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने बाइक से पीछा करते हुए पहले उसे घेरा, फिर डंडों और पत्थरों से हमला कर पिस्टल से गोली मार दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, फुलवारी कॉलोनी निवासी कमलेश शिवहरे शहर के एक शराब कारोबारी के यहां मुनीम के तौर पर काम करते हैं। बुधवार सुबह वे अपने साथी हरदीप सरदार के साथ हिलगना स्थित दुकान से बाइक पर लौट रहे थे। तभी गोकुल सिंह चक के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और हमला शुरू कर दिया।कमलेश के अनुसार, हमलावरों की संख्या करीब आठ थी, जो लाठी, डंडों और हथियारों से लैस थे। उन्होंने बाइक से नीचे गिराकर पहले डंडों से पीटा, फिर कट्टे से गोली चलाई जो बाल-बाल बची। इसके बाद हमलावरों ने पैर दबाकर पिस्टल से गोली चलाई, जो कमलेश की जांघ में लगी।
घायल अवस्था में कमलेश ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और साथियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला पारदी समुदाय के कुछ बदमाशों द्वारा किया गया है, जिनसे पूर्व में विवाद हुआ था। कैंट थाना प्रभारी टीआई अनूप भार्गव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
You may also like
वन्यजीव सुरक्षा पर बड़ा सवाल! MP से मिली 225 हड्डियां, 3 टाइगर और 1 तेंदुए के अवशेष बरामद, शक की सुई रणथंभौर की ओर
रैपिडो ऐप पर महाराष्ट्र सरकार की सख्ती, परिवहन मंत्री बोले – गैरकानूनी सेवाएं बर्दाश्त नहीं
मेकर्स ने दिखाई 'रामायण' की पहली झलक, रणबीर और यश को देख फैंस हुए रोमांचित
बहुचर्चित कोयला घोटाला : आरोपिताें की संपत्ति के अस्थायी नियंत्रण के खिलाफ हाईकोर्ट में लगी याचिका पर हुई सुनवाई
पुलिस ने इनामी आराेपित को किया गिरफ्तार