Next Story
Newszop

हरिद्वार में भारी बारिश से जलभराव, मेयर कार्यालय के पास पेड़ गिरा

Send Push

हरिद्वार, 2 मई . शुक्रवार सुबह से शुरू हुई लगातार बारिश ने दोपहर तक हरिद्वार शहर को एक बार फिर जलमग्न कर दिया. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश को अलर्ट जारी किया था. बारिश से धर्मनगरी के हालात लगातार बदतर हो गए. रानीपुर मोड़ पर एक बार फिर जलभराव हो गया है. इसके साथ ही मेयर कार्यालय के समीप पेड़ गिरने से भी अफरा तफरी मच गयी.

हरिद्वार में लगातार हुई करीब तीन घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. निकासी नहीं होने के कारण लोगाें को समस्याओं का सामना करना पड़ा. जल भराव में ही लोग आवागमन के लिए मजबूर रहे.

वहीं मेयर किरण जैसल के टीबडी फाटक के पास स्थित कार्यालय के समीप तूफान के कारण पेड़ गिर गया. हालांकि इसमें किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now