पूर्वी सिंहभूम, 17 अप्रैल . जिले के जमशेदपुर में नेशनल हेराल्ड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने गुरुवार को पुतला फूंका. साकची जुबली पार्क गोलचक्कर पर आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्वा भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने किया. इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही ईडी की कार्रवाई को न्यायसंगत और जरूरी बताया.
इस अवसर पर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड घोटाला इस देश के लोकतंत्र पर एक धब्बा है. कांग्रेस पार्टी ने जनता के पैसों का दुरुपयोग कर करोड़ों की संपत्ति बनाई है. भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति को अब देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का स्पष्ट संदेश है कि कानून सबके लिए समान है और कोई भी नेता जनता को धोखा देने के बाद बच नहीं सकता है. हमारा यह आंदोलन जनभावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है और जब तक न्याय की स्थापना नहीं हो जाती, भाजपा इसी तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. कार्यक्रम में भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, सनातन उत्सव समिति से चिंटू सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी सुजीत वर्मा, राजकुमार साह, विकास सिंह, महिला मोर्चा की राजपति देवी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता की हत्या पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा
चाचा ने भाभी के हाथ से 1 साल की भतीजी को खींच लिया, रास्ते में दो बार किया दुष्कर्म… ⑅
एमआई की नजरें बदला लेने पर, सीएसके ब्लॉकबस्टर मुकाबले में वापसी की कोशिश करेगी (प्रीव्यू)
UK Board 10th Result 2025 OUT: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित
बांग्लादेश की पाकिस्तान से मुआवज़े और माफ़ी की मांग पर दोनों देशों का मीडिया क्या कह रहा है