वाराणसी, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में बुधवार को सर्किट हाउस पहुंचकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं को लेकर अपने सुझाव दिए और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए त्वरित एवं ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रत्येक व्यक्ति की बात को गंभीरता से समझते हुए कहा कि वाराणसी उनका अपना क्षेत्र है। वाराणसी मंडल में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। शासन, प्रशासन, पुलिस थाना से लेकर खेती किसानी तक की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। अधिकारियों के सुनवाई नहीं करने पर पीड़ित व्यक्ति मुझसे मिल सकता है। जनता के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
Samoa में इबोला का कहर! भारत में कैसे रखें खुद को सुरक्षित?
Hardik pandya: एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या दिखे नए लुक में, फैंस के लिए पहचानना हुआ मुश्किल
बलरामपुर : गणेश विसर्जन में बजने वाले डीजे के भीषण आवाज की चिंता सता रही लोगों को
स्टॉक मार्केट में कमजोर शुरुआत के बाद सुग्स लॉयड के शेयरों पर लगा अपर सर्किट
उत्तराखंड में मातृ मृत्यु अनुपात आई कमी, मुख्यमंत्री ने जताई खुशी