वीसी के माध्यम से हुई पेशी के दौरान अदालत ने दिए निर्देश
सरकार के निमंत्रण पर केरल गई थी ज्योति, भाजपा ने केरल सरकार को घेरा
हिसार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । अदालत ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
की गई यू-टयूबर ज्योति मल्होत्रा को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया
है। सोमवार को ज्योति की छठी बार पेशी हुई। वीसी के माध्यम से हुई पेशी के दौरान सुनवाई
करते हुए अदालत ने उसे फिर से न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए।
हिसार निवासी ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में
मई माह में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के
दौरान ज्योति द्वारा जासूसी की बात सामने आई थी और उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार
करक लिया था। उसे सोमवार को एक बार फिल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इससे पहले भी उसे 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अब 21 जुलाई को फिर से
उसकी पेशी होगी।
उधर, यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। आरटीआई
के तहत दायर याचिका में सामने आया है कि ज्योति राज्य सरकार के निमंत्रण पर केरल गई
थी। केरल सरकार में टूरिज्म मिनिस्टर पीए मोहम्मद रियाज ने भी स्पष्ट किया है कि ज्योति
समेत कई ब्लॉगर्स को केरल बुलाया गया था ताकि वे केरल के टूरिज्म को देश और दुनिया
में फैला सकें। इनका खर्चा सरकार ने उठाया था। मंत्री के अनुसासर हमने यूट्यूबर्स को
अच्छी नीयत के साथ केरल में इनवाइट किया था। इस बारे में सभी जानते हैं। पहले भी ऐसा
होता आया है। आपको क्या लगता है कि राज्य सरकार ज्योति को जासूसी के लिए इनवाइट किया
और उसे संबंधित सारी मदद दी गई?
आरटीआई से सामने आई जानकारी के अनुसार केरल में ज्योति मल्होत्रा ने कोच्चि,
कन्नूर, कोझीकोड, अलपुझा, मुन्नार और तिरुवनंतपुरम का दौरा किया था। इस दौरान उसने
वीडियो बनाए और इसी वर्ष 31 जनवरी को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए। इस दौरान ज्योति केरल
के जांदरी रिवरस्केप्स हाउसबोट में ठहरी थी, जिसमें एक रात रुकने का किराया करीब
15 हजार रुपए प्रतिदिन है। हालांकि, यह खर्चा सरकार ने वहन किया था।
ज्योति पर नए खुलासे को लेकर भाजपा ने केरल सरकार को घेरा है। पार्टी के प्रवक्ता
शहजाद पूनावाला ने कहा कि आरटीआई से पता चलता है कि पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा
वामपंथी सरकार के निमंत्रण पर केरल आई थी और एक तरह से पर्यटन विभाग की सौजन्य से
राज्य की मेहमान थी। पाक जासूसों का वामपंथियों ने रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया।
पूनावाला ने कहा कि पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास केरल के सीएम विजयन के दामाद हैं।
उन्हें बर्खास्त करना चाहिए और उनके खिलाफ जांच की जानी चाहिए।
पुलिस के हाथ खाली, कुछ नहीं मिला
इसी बीच ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि ज्योति की गिरफ्तारी के
52 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस को ज्योति के खातों, मोबाइल और लैपटॉप
के डाटा से कुछ नहीं मिला है। पुलिस केवल इस मामले में लकीर पीट रही है। वहीं, ज्योति
की जांच अधिकारी निर्मला का कहना है कि अभी ज्योति केस की जांच की जा रही है और वह
इस बारे में जांच पूरी होने तक कुछ नहीं बता सकते।
16 मई को हुई थी गिरफ्तार
हिसार निवासी ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पूछताछ के बाद उसके घर से पुलिस
ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने ज्योति से अलग-अलग पूछताछ
की थी। ज्योति से पाकिस्तान के लिए जासूसी और पहलगाम मामले में टेरर कनेक्शन की भी
जांच की गई। हालांकि, जांच में क्या निकला यह पुलिस की चार्जशीट में स्पष्ट होगा। पुलिस
ज्योति का 9 दिन का रिमांड ले चुकी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा