Next Story
Newszop

प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, सपत्नीक भस्म आरती में हुए शामिल

Send Push

image

image

उज्जैन, 20 अप्रैल . बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह रविवार सुबह उज्जैन पहुंचे. उन्होंने यहां महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन अर्चन किया. अरिजीत सिंह सपत्नीक भगवान महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुए. पूजन आकाश पुजारी ने सम्पन्न करवाया.

दरअसल, अरिजीत सिंह का शनिवार की रात इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट हुआ. वे इंदौर में रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह करीब चार बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. वे यहां भस्म आरती में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की. अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी ने मंदिर की देहरी से दर्शन किए. आकाश पुजारी द्वारा पूजन-पाठ कर जल अर्पित किया गया. महाकाल मंदिर समिति की ओर से अरिजीत को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

अरिजीत सिंह लगभग दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप करते नजर आए. वे पूरे समय महाकाल की भक्ति में लीन रहे. इस दौरान उनकी पत्नी कोयल रॉय भी उनके साथ रहीं. अरिजीत मंदिर में बेहद साधारण वेशभूषा में नजर आए. उन्होंने भगवान महाकाल के नाम वाला कुर्ता पहन रखा था और मस्तक पर चंदन का तिलक लगाया हुआ था.

भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का हुआ विशेष श्रृंगार-

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में रविवार तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पण्डे-पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक और दूध,दही, घी, शक्कर फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया. इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया. कपूर आरती के बाद भगवान के मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर विशेष श्रृंगार किया गया.

श्रृंगार पूरा होने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढंककर भस्म रमाई गई. भगवान महाकाल का भांग, ड्रायफ्रूट, चन्दन, आभूषण और फूलों से राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया. त्रिनेत्र धारी भगवान महाकाल को भस्म अर्पित करने के पश्चात शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की. मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प भगवान महाकाल ने धारण किये. फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया. भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई.

दो भक्तों ने महाकाल को अर्पित किए चांदी के मुकुट, पाटला और दो नाग कुंडल-

महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को दो भक्तों ने विशेष भेंट चढ़ाई. दिल्ली से आए भक्त चंदन चावला ने मंदिर के पुजारी अर्पित शर्मा की प्रेरणा से भगवान महाकाल को 3064 ग्राम वजन का चांदी का मुकुट और दो नाग कुंडल अर्पित किए. वहीं, मुंबई से आईं नीलम नीतेश सिंह ने भगवान महाकाल को रजत अभिषेक पात्र दिया. साथ ही उन्होंने भगवान के भोग के लिए लकड़ी पर रजत जड़ित पाटला भी मंदिर समिति को भेंट किया. मंदिर प्रबंध समिति ने दोनों दानदाताओं को भगवान महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया गया. साथ ही दान की रसीद भी प्रदान की गई.————

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now