सहारनपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के सहारनपुर जिले में शहर से सटे गांव शेखपुरा कदीम में टायरों से तेल निकालने वाली एक फैक्टरी का बॉयलर फट गया. इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई और पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. बॉयलर फटने से फैक्टरी में गैस का रिसाव होना भी बताया जा रहा है. आशंका है कि दोनों मजदूरों की मौत झुलसने के बाद दम घुटने से हुई है. दमकल कर्मियों ने मजदूरों के शव फैक्टरी से बाहर निकाले.
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम में हुई. यहां टायरों से तेल निकालने वाली एक फैक्टरी है. एक सप्ताह पहले ही इसका उद्घाटन हुआ था. sunday देर शाम फैक्टरी सामान्य तरीके से चल रही थी. अचानक बॉयलर फटने से बाद आग लग गई. इसके बाद गैस रिसाव हो गया. सूचना पर दमकल कर्मियों की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायल मजदूरों को अस्पताल भिजवाया गया. इस दौरान दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी. पांच मजदूर घायल हैं.
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि बॉयलर फटने से आग लगी है. इसके बाद गैस का रिसाव हो गया. माना जा रहा है कि झुलसने के बाद मजदूर निकल नहीं सके और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. लेकिन मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. दुर्घटना कैसे हुई इसका भी पता लगाया जा रहा है. जो भी दोषी होंगे खिलाफ कार्रवाई होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / शिवमणि भारद्वाज
You may also like

टाइम्स इंटरनेट ने प्रेगाटिप्स किया लॉन्च -मॉडर्न पेरेंटहुड के लिए एक डिजिटल गाइड

8th Pay Commission: मिनिमम पेंशन ₹9,000 से ₹25,000... 8वें वेतन आयोग से क्या उम्मीद कर रहे हैं पेंशनर्स?

30 की उम्र में ही गिर जाएगा ढांचा, 8 चीजों से शरीर में डालें कैल्शियम, जल्दी भरेंगे हड्डियों के छेद

WC सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, प्रतिका रावल हुई टूर्नामेंट से बाहर

Ganga Snan 2025 Date : गंगा स्नान कब? जानें तारीख, महत्व और इस दिन क्या करें




