बोकारो, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्टील प्लांट में काम करने वाले अनुज कुमार शर्मा (34) का शव मंगलवार की सुबह सेक्टर-9-सी की एक झोपड़ी में फंदे से लटका हुआ मिला।
वह बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था। जब सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार के सदस्य परेशान हो गए। दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने अंदर देखा और अनुज का शव फंदे से लटका हुआ पाया। मृतक के भांजे ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। कुछ दिन पहले ही वह अपने बच्चों और पत्नी को ससुराल छोड़कर आए थे।
सूचना मिलने पर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सब-इंस्पेक्टर सहदेव कुमार साव ने बताया कि पहली नज़र में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
क्रिकेटर सूर्यकुमार ने किए महाकाल दर्शन
एमपी ट्रैवल मार्ट में हुई बी2बी बैठकें, देश-विदेश के पर्यटन निवेशक व टूर ऑपरेटर हुए शामिल
सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से उन्हें सशक्त और सबल बनायाः राज्यपाल पटेल
महिला विश्व कप 2025 : एलिसा हीली के शतक से ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, भारत 3 विकेट से परास्त
कांग्रेस ने की दादरा और नगर हवेली समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की नियुक्ति