पौड़ी गढ़वाल, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सोमवार को मां झाली माली मंदिर पहुंचे। जहां पहुंचकर उनके द्वारा मां झाली माली की पूजा अर्चना की गई। मंदिर समिति द्वारा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के मंदिर पहुंचने पर स्वागत किया गया।
इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने मां भगवती की चुनरी भेंट की। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा मां झालीमाली मंदिर को पर्यटन के मानचित्र में रखने का आश्वासन दिया गया । वही समिति द्वारा मंदिर को आने वाली सड़क डामरीकरण की मांग पर कैबिनेट मंत्री द्वारा सड़क डामरीकरण का आश्वासन दिया गया ।
मंदिर परिसर में सीरों क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी प्रियंका खुगशाल को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा विजय माला पहनाकर जीत का आर्शीवाद दिया। इस दौरान देवेन्द्र खुगशाल, विद्यादत्त खुगशाल, ब्रह्मानंद बलोदी, प्रियंका खुगशाल, प्रतिमा बलोदी, दीपा देवी, राजीव, सुरेन्द्र प्रसाद, कृष्ण खुगशाल, सुरेश खुगशाल आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
माफिया अतीक के साढ़ू समेत कई अन्य के खिलाफ एक दिन में दर्ज हुए पांच मुकदमे
मप्र हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय, अब सड़कों और चौराहों पर नहीं लगेंगी नई प्रतिमाएं
इंदौर में स्टांप ड्यूटी घोटाला: अधिकारी और कारोबारियों पर केस दर्ज
रेचल ज़ेग्लर और नाथन लुईस-फर्नांड के बीच रोमांस की अफवाहें
महेश बाबू की फिल्म SSMB29 में आर माधवन निभाएंगे पिता का किरदार