जींद, 7 नवंबर . जींद पुलिस ने बीती 17 अक्टूबर काे लजवाना कलां गांव निवासी मुकेश की हत्या के मामले में रोहतक जिले के बोहर गांव निवासी विनोद को गिरफ्तार किया है. गांव लजवाना कलां निवासी मुकेश (40) जुलाना में चाय की दुकान चलाता था. गत 17 अक्टूबर को मुकेश का शव जुलाना के लजवाना कलां रोड पर बाईपास के पास मिला था. जिसके बाद इसकी सूचना जुलाना पुलिस को दी गई थी हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि मुकेश के सिर पर चोट के निशान बने हुए थे और नग्र अवस्था में था. जिसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है. पुलिस पुछताछ में आरोपित विनोद ने बताया कि वह ट्रक पर कंडक्टर के रूप में काम करता है. 16 अक्टूबर की रात को दोनों ने शराब पी रखी थी तो दोनों में गाली गलौज हो गई. आरोपी ने बाइपास पर ले जाकर ईंट मारकर मुकेश की हत्या कर दी है और उसे नाले से नीचे फैंक दिया.
गुरूवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि आरोपित को काबू कर लिया है. पुछताछ में उसने बताया कि दोनों ने शराब पी रखी थी. शराब पीकर दोनों में गाली गलौच हो गई. आरोपी ने बताया कि सिर में ईंट मार कर उसने मुकेश की हत्या की है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
कूच बिहार ट्राफी के दूसरे दिन उप्र को समेट मप्र ने दूसरी पारी में बनाए 257 रन
पूंछ के सलानी गांव में स्वच्छता अभियान चलाया
वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया, 12 टीमों के 342 खिलाडियों ने लिया भाग
मूवमेंट कल्कि का 18वें दिन भी जारी प्रदर्शन, गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा और सख्त कानून की मांग
शैक्षणिक सत्र के साथ राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया