रांची, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) की ओर से धुर्वा में बैठक की गई।
इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि आगामी नौ जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को नैतिक समर्थन करेगा। यह जानकारी यूनियन (इंटक) के महामंत्री लीलाधर सिंह ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि यूनियन ने स्पष्ट किया है कि वह एचईसी परिसर में इस हड़ताल में भाग नहीं लेगी। बावजूद इसके हड़ताल के समर्थन में साथ खड़ा है।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एचईसी मौजूदा समय में गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है और इस स्थिति में किसी भी कार्य दिवस की हानि संस्थान के हित में नहीं होगी। लीलाधर नौ जुलाई को यूनियन कार्यकर्ता एचएमबीपी गेट संख्या-तीन के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे, ताकि राष्ट्रीय श्रमिक एकता के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त की जा सके।
उन्होंने बताया कि यह हड़ताल केंद्र सरकार की ओर से पारित चार श्रम संहिताओं (लेबर कोड्स) के खिलाफ है, जिसे देशभर के श्रमिक संगठन मजदूरों के अधिकारों पर हमला मानते हैं। उन्होंने कहा कि यूनियन उनकी मांगों के समर्थन में है, लेकिन एचईसी की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए पूर्ण हड़ताल में भाग लेना व्यावहारिक नहीं है।
बैठक की अध्यक्षता यूनियन के वरिष्ठ नेता भोला साव ने की।
मौकेे पर गिरीश कुमार चौहान, दिलीप एफएफपी, धनंजय, राममोहन बैठा, खुर्शीद आलम, राजेंद्रकांत महतो, आलोक टोप्पोसहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मूलांक 1 से 9 वालों के लिए कैसा रहेगा आज का बुधवार? इरल फुटेज में जानिए अंक ज्योतिष का सटीक फल
Box Office Update: 'Jurassic World Rebirth' Surges Ahead of 'Metro In Dinon'
लैंडस्लाइड से पहले भोंक-भोंककर सबको जगाया, बचाई 67 गांववालों की जान, हिमाचल प्रदेश का यह कुत्ता रॉकी बना हीरो
भोलेनाथ का चमत्कारिक कुंड: ओम नमः शिवाय का जाप करते ही होता है चमत्कार, विज्ञान के नियम भी फेल
मंडी में बादल फटने और भूस्खलन के बाद लापता 30 लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी