जम्मू, 8 अप्रैल . मूवमेंट कल्की की टीम ने आज कठुआ एनकाउंटर में घायल हुए बहादुर पुलिस जवानों से मुलाकात की, जिसमें बॉर्डर कठुआ धीरज कटोच और एसपीओ भारत जालोतरा का हालचाल जाना. टीम का नेतृत्व प्रीतम शर्मा जी ने किया, उनके साथ संजीव दुबे, एडवोकेट सोमेश्वर कोहली, एडवोकेट हरमीत सिंह, अनुराधा, सपना हिंदू, अंतू कोतवाल और पवन शर्मा भी मौजूद रहे. गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पिटल, जम्मू में डीएसपी धीरज सिंह कोच से भी मुलाकात हुई, जिन्होंने कठुआ एनकाउंटर में सक्रिय भूमिका निभाई और आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हो गए. इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार जवान शहीद हो गए. मूवमेंट कल्की उन सभी वीर आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करती है और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है.
इस मुलाकात के दौरान, टीम ने एनकाउंटर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान-प्रदान किया और सुरक्षाबलों की चुनौतियों पर चर्चा की. एसपीओ भारत जालोतरा से भी वार्ता हुई, जिसमें देश की सुरक्षा और जवानों के कल्याण से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. टीम ने घायल जवानों का हौसला बढ़ाया और माता रानी से प्रार्थना की कि वे जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें और पुनः अपनी ड्यूटी पर लौटकर देश की सेवा करें. इस दौरान आतंकवादियों से संघर्ष में पुलिस को होने वाली कठिनाइयों और उन्हें समर्थन देने वालों से निपटने में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा हुई.
मूवमेंट कल्की ने उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने इस मुठभेड़ में सर्वोच्च बलिदान दिया. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उनके परिवारों को इस दुखद क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई. देश को अपने वीर जवानों पर गर्व है, जो निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. मूवमेंट कल्की इन बहादुर सैनिकों के साथ खड़ी है और सदैव उनके समर्थन में कार्यरत रहेगी.
/ राहुल शर्मा
You may also like
Leo Zodiac Personality : सिंह राशि में जन्मे लोगों की खूबी जानते हैं आप, यूं ही नहीं कहलाते ये शेरदिल
स्वादिष्ट हलवा बनाने में कभी नहीं होगी गलती, विकास खन्ना ने बताई 1:1:1:2 एंड हाफ वाली अपनी दादी की रेसिपी
गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
'नेशनल हेराल्ड' मामले में वित्तीय अनियमितता को लेकर सरदार पटेल ने भी दी थी पंडित नेहरू को चेतावनी, जताई थी कई आशंकाएं
बिहार में समिति के जरिए सब्जी उत्पादकों को मिलेगा लाभ : प्रेम कुमार