रांची, 5 मई .
मालगुजारी रसीद में रकबा सुधार के लिए आवेदक को बार-बार अंचल कार्यालय के चक्कर लगवाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कर्मचारी को शोकॉज करने का आदेश दिया है. उपायुक्त ने यह निर्देश सोमवार को समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में दिया.
इस संबंध में उन्होंने कहा कि आम जनता को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर लगवाने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में भूतपूर्व सैनिक शिवनंदन झा ने जनता दरबार में शिकायत की थी.
उपायुक्त जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये लोगों की शिकायतों को बारी-बारी से सुनते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जल्द समाधान के लिए कई निर्देश दिया.
जनता दरबार के दौरान भू-राजस्व से संबंधित ज्यादातार शिकायतें आयीं. उपायुक्त ने जनता दरबार के दौरान ही अपर समाहर्त्ता और राजस्व कर्मी की ओर से ताजा स्थिति की जानकारी लेते समाधान के लिए जरूरी निर्देश दिया.
वहीं संबंधित अंचल अधिकारियों को भी उन्होंने फोन पर आवेदनों की भौतिक जांच करते हुए जल्द से जल्द समाधान करने को कहा.
वहीं रांची के लालपुर क्षेत्र स्थित प्राचीन जलमीनार के निकट अधिक क्षमता के लिए जलमीनार के निर्माण और रख-रखाव के संबंध में भी जनता दरबार में आवेदन पहुंचा. इसपर उपायुक्त ने नगर निगम और पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
5 मिनट तक नमक को हाथ पर रखिये फिर देखें क्या होता है कमाल, क्लिक करके जानिए‹ 〥
अगर आपके घर में छिपकली दिखाई देता है तो, जानें क्या है इसका संकेत, समझ लीजिए ये काम होने वाला है‹ 〥
दूध का उबलना, जलना या गिरना शुभ होता है या अशुभ, ये होता है संकेत‹ 〥
अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा क्यों चुनते है अघोरी? जब खाते है तो होता है ऐसा मंजर कि…? 〥
नेपाल में क्यों की जाती है कुत्तों की पूजा , जानें यहाँ 〥