प्रयागराज, 30 जून (Udaipur Kiran) । करछना थाना क्षेत्र के भड़ेवरा बाजार में पुलिस टीम पर हुए हमला मामले में सर्विलांस टीम एवं अन्य सहयोगी टीम ने 8 नाबालिग समेत 51 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया । सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि
मौके के वीडियोज व सी.सी.टी.वी. के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है, शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि घटना में सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध एन.एस.ए. व गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जायेगी तथा सार्वजनिक सम्पत्ति को नष्ट करने एवं नुकसान पहुंचाने वाले अभियुक्तों से नियमानुसार क्षतिपूर्ति की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव निवासी
संतोष कुमार पुत्र राज कुमार , नवनीत कुमार , विकास कुमार ,
रविकुमार , कोरांव थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र रंगलाल , आकाश कुमार, कौंधियारा के अकोड़ा निवासी मुंशीलाल , राहुल कुमार ,दिव्यरंजन , गोलू उर्फ अनुराग , कामता ,
जगदीश ,संजय कुमार ,हीरालाल ,
शिव कुमार , राजकुमार सोनकर ,
रणविजय कुमार ,विवेक कुमार ,
सर्वेन्द्र , मोनू कुमार , रोहित कुमार ,
नीरज कुमार , दिनेश कुमार , कुंजे पुत्र राजेन्द्र , अरुण कुमार ,
अमन कुमार , विद्यासागर गौतम ,
विष्णु पुत्र हरिशंकर , रजनीश कुमार , धीरज कुमार , शिवा पुत्र मुन्नी लाल , रमेश कुमार पुत्र जयशंकर ,
चन्द्रशेखर पुत्र इन्द्रबहादुर समेत कुल 51 लोगों को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
राष्ट्रपति आज करेंगी यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण
Weather update: राजस्थान में 1 से 4 जुलाई के बीच 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अभी भी कई जगहों पर बारिश का इंतजार
China Ready For Delimitation: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चीन दौरे का बड़ा असर, पड़ोसी देश सीमा संबंधी इस अहम काम के लिए हुआ तैयार
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, निगरानी के लिए पुलिस टीमें तैनात
ACB का डबल ट्रैप! रिश्वतखोरी के जाल में फंसे दो पटवारी, इस कम के लिए मांगी 18,000 की घूस