हरिद्वार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पथरी थाना क्षेत्र में रात्रि के समय 2 अगस्त को आपदा मित्र पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस व देशी तमंचा बरामद किया है। आरोपित ने अपने पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए यह प्लान बनाया था। अंधेर कें कारण धोखे से आपदा मित्र पर फायरिंग की थी।
2 अगस्त की रात्रि करीब 11 बजे आपदा मित्र शिवम पुत्र पुष्पेंद्र निवासी सज्जनपुर, श्यामपुर हाल निवासी शनि चौक विकास कॉलोनी जगजीतपुर थाना कनखल को रात्रि ड्यूटी जाते समय 3-4 अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने पेट पर गोली मार दी थी। आपदा मित्र शिवम की पत्नी लक्ष्मी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व गांवों 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चैक किया तथा पूछताछ जारी रखी। 20 अगस्त की मध्य रात्रि में ग्राम बिशनपुर कुण्डी पथरी के दो व्यक्तियों को नितिश पुत्र तेलूराम एवं विक्की पुत्र पिन्टूराम निवासी ग्राम बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में नितीश पुत्र तेलुराम निवासी ग्राम बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी उम्र 30 वर्ष ने बताया कि उनके गावं के पुरुषोत्तम से उनकी एक जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। पुरुषोत्तम ने जून 2025 में अपने साथियों के साथ उनके घेर में घुसकर उनके पिता तेलूराम व माता के साथ मारपीट की थी, जिससे वह आहत हुआ था। नितीश ने बताया कि अपने माता पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए उसने अपने चाचा के लडके विक्की पुत्र पिन्टूराम निवासी ग्राम बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी उम्र 20 वर्ष, विशाल पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी उम्र 25 वर्ष तथा अपनी बुआ के लडके शुभम पुत्र शीशपाल का साथ मिलकर पुरुषोत्तम को जान से मारने की योजना बनाई। 2 अगस्त को रात्रि 9 बजे नितीश को जानकारी मिली की पुरुषोत्तम बाइक से कटारपुर चौक से गावं की तरफ आने वाला है तो वे सुनसान सड़क पर उसका इंतजार करने लगे।
रात्रि 10.30 बजे लगभग जब आपदा मित्र शिवम कटारपुर की तरफ से ग्राम बिशनपुर कुण्डी की तरफ आया तो रैकी करने वाले विशाल को उसकी कद काठी पुरुषोत्तम की तरह लगी। नजदीक आने पर उस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। परन्तु आपदा मित्र का चेहरा नजदीक से देखने के बाद मौके से तुरन्त भाग गये।
घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों विशाल पुत्र सत्यपाल एवं शुभम पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम बहादरपुर कोतवाली लक्सर, हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को भी कटारपुर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपित विशाल की बाईक जिससे रैकी की गयी थी को भी कब्जे ले लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
2026 Volkswagen Tera SUV : स्पोर्टी डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ करेगी मार्केट पर कब्जा
Hyundai Venue EV 2026 : इतनी कम कीमत पर इतने फीचर्स, यकीन करना मुश्किल
Manoj Tiwary On Shreyas Iyer: थम नहीं रहा श्रेयस अय्यर को लेकर बवाल, अब इस पूर्व क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं पर फोड़ा बम!
चुराए हुए वोट से बनी सरकार क्या करेगी सेवा?' राहुल गांधी का भाजपा पर तीखा वार
जीवन में दुर्घटनाएं... डरकर रुकना नहीं है, सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों किया पिता से मिली सीख का जिक्र