मंदसौर 16 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार शाम को मंदसौर पहुंचे और यहां चल रहे महासोमयज्ञ में आहुति दी. तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाम को 7.15 बजे मंदसौर पहुंचे और सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सोमयज्ञ में सम्मिलित होकर आहुति दी.
मुख्यमंत्री नीमच से कार के माध्यम से मंदसौर आए. महासोमयज्ञ में आहुति देने के बाद मंदसौर सर्वसमाज ने मंदसौर नगर में शराबबंदी करने पर मुख्यमंत्री का सम्मान किया. इस अवसर पर मंदसौर नगर के प्रमुख समाजों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया विशेष रूप से उपस्थित थे. पूज्यपाद वैष्णवाचार्य गोस्वामी पद्मभूषण डॉ. श्री गोकुलोत्सव जी महाराज श्री ने यज्ञशाला में मुख्यमंत्री को बताया कि महासोमयज्ञ के दर्शन करने से हमारी दृष्टि में काम, क्रोध, मद, लोभ, ईर्ष्या द्वेष जैसे भाव समाप्त हो जाते हैं. फिर हमारे विशुद्ध नेत्रों की दृष्टि से हम जो सृष्टि देखते हैं वह अत्यंत ही सुंदर निर्मल पवित्र और सकारात्मक दृष्टिगोचर होती है. जिस प्रकार से कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से सारे वायरस दूर हो जाते हैं वैसे ही सोमयज्ञ करने से भी एंटीवायरस सिस्टम के तहत हमारे अंदर की सारी विकृतियां समाप्त हो जाती है. सोम यज्ञ करने वालों को दीक्षा मंत्र दिया जाता है जो उनके जीवन के हर कठिन मार्ग की बाधाएं दूर करता है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यज्ञ में आहुति देकर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की.
—————
/ अशोक झलोया
You may also like
मानसून की दस्तक: मई में ही इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD का ताजा अपडेट
GAIL India Q4 Results & Dividend: सरकारी गैस कंपनी ने Q4FY25 में इतने करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड किया ऐलान
Made in India : विदेशी बाजारों में Activa और Jupiter को पछाड़ रहा है ये 'मेड इन इंडिया' स्कूटर
झारखंड के अनोखे गांव में भूतों की पूजा का अनोखा रिवाज
भारत में मौसम का दोहरा कहर: IMD का येलो अलर्ट, तेज बारिश और भीषण लू से सावधान!