Next Story
Newszop

सोनीपत में अवैध एमटीपी किट रैकेट का भंडाफोड़

Send Push

सोनीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार काे अवैध गर्भपात किट बेचने वाले एक

रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई एक महिला की गंभीर हालत से मिली सूचना के आधार

पर हुई। महिला ने अवैध गर्भपात किट लेने के बाद बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती

होकर इलाज कराया था। सिविल सर्जन डॉ. ज्योत्सना ने तुरंत टीम बनाई, जिसमें डॉ. नितिन

फलसवाल, डॉ. दीपक कौशिक और डॉ. योगेश दहिया शामिल थे।

सिविल सर्जन डॉ. ज्योत्सना ने शुक्रवार को बताया कि चमरीज से पूछताछ में पता चला कि वह ढाई महीने की गर्भवती थी

और बच्चा नहीं चाहती थी। उसके पति ने समालखा रेलवे रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम

करने वाले विक्की से 500 रुपये में एमटीपी किट खरीदी थी। इस जानकारी पर सोनीपत टीम

ने पानीपत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। पानीपत से डॉ. अभय वत्स, डॉ. ललित कुंडू

और पवन कुमार भी अभियान में शामिल हुए। संयुक्त टीम ने समालखा में छापा मारकर विक्की

को पकड़ लिया।

विक्की ने कबूला कि उसे अवैध किट पानीपत के गांव खोजकीपुर

निवासी राजेश देता था, जो समालखा के एक निजी अस्पताल में ड्राइवर है। टीम ने राजेश

को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया। स्वास्थ्य विभाग को संदेह है कि इस

अवैध कारोबार में और भी लोग शामिल हैं।

पूरे मामले में विक्की, राजेश और अन्य अज्ञात आरोपियों के

खिलाफ समालखा थाना पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया

है कि अवैध मेडिकल गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी

रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now