Next Story
Newszop

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सपरिवार बासुकीनाथ में किया पूजा अर्चना

Send Push

दुमका, 11 अप्रैल . भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई गुरुवार देेर शाम तीर्थ नगरी बासुकीनाथ धाम पहुंचे. यहां पहुंचते ही जस्टिस गवई का दुमका जिला प्रशासन एवं न्यायिक अधिकारियों की ओर से अगवानी की गई. सपरिवार पूजा अर्चना के लिए पधारे न्यायाधीश को मंदिर के गर्भ गृह में विद्वान पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोचार के बीच षोड्षोपचार विधि से फौजदारीनाथ पर जल चढ़ाने की रश्म पूरी कराई गई . इसके बाद माता पार्वती, काली एवं बगलामुखी की विधिवत पूजा की गई.

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की ओर से तमाम धार्मिक रस्मों के निर्वाह के बाद मंदिर प्रांगण में बासुकीनाथ सहित तमाम देवी देवताओं की आरती उतार फौजदारी नाथ से आशीर्वाद लिया.

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश जस्टिस गवई 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट के पद पर आसीन हुए और उनका कार्यकाल 23 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. इस दौरान जिला प्रशासन ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी थी. जस्टिस के पूजा पाठ के दरमियान आम श्रद्धालुओं की पूजा रोक दी गई थी. मौके पर

प्रधान जज संजय चांधर्वरी, डीडीसी अभिजीत सिन्हा, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, एसडीएम कौशल किशोर, एसडीओपी अमित कच्छप, बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल एवं मंदिरकर्मी मौजूद थे.

—————

/ नीरज कुमार

Loving Newspoint? Download the app now