पूर्वी चंपारण,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पताही थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। करीब 50 यात्रियो से भरी एक यात्री बस पर अचानक हाई वोल्टेज बिजली की तार टूटकर गिर गई। तार गिरते ही बस में करंट दौड़ गया और कई यात्रियों को झटका लगने से अफरा-तफरी मच गई।
गांव के लोगों और बस चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए जाते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
महिला यात्री रानी कुमारी ने बताया कि अचानक बिजली का तार बस पर गिर गया और करंट फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि गांव वालों की मदद से सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। ग्रामीणों के सहयोग से बिजली के तार को हटवाकर बस को आगे की यात्रा पर रवाना किया गया। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या आपने अगर नहीˈ तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
पति के पास जाने से मना करती रही पत्नी, फिर युवक ने उठाया ऐसा कदम कि पूरे इलाके में मच गई दहशत…
शुभांशु शुक्ला का भारत में लौटने पर भव्य स्वागत; संसद में सफल अंतरिक्ष मिशन पर विशेष चर्चा की योजना
Putin Proposal To End War With Ukraine: व्लादिमिर पुतिन ने जंग रोकने के लिए मांगा यूक्रेन का ये इलाका, जेलेंस्की एक इंच हटने को तैयार नहीं; अब क्या करेंगे डोनाल्ड ट्रंप?
टैक्स बचत के लिए 10 बेहतरीन निवेश विकल्प: जानें रिटर्न और लॉक-इन अवधि