रांची, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
रांची-टाटा नेशनल हाइवे-33 पर Saturday की देर शाम बुंडू थाना क्षेत्र के गोसांईडीह क्रॉसिंग के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बुंडू मांझीटोला निवासी ई-रिक्शा (टोटो) चालक सुबोल दास (42 वर्ष) की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सुबोल दास अपने ई-रिक्शा से गोसांईडीह में एक सवारी को छोड़ने गए थे. सवारी को उतारकर जैसे ही वे वापस बुंडू की ओर लौट रहे थे, उसी दौरान रांची की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफेद बोलेरो ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा पर कॉल किया, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार कॉल को होल्ड पर रख दिया गया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल सुबोल दास लगभग 40 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. जब तक एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक सुबोल दास की मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर एंबुलेंस समय पर पहुंचती तो सुबोल दास की जान बचाई जा सकती थी.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एंबुलेंस सेवा की लापरवाही को लेकर रांची-टाटा रोड को करीब 40 मिनट तक जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें` बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
देवर की शर्मनाक हरकत, भाभी ने पहले दबाया मामला, बेटी` की इज़्ज़त लगी दांव पर, दर्दनाक कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी, पटना में शर्मसार करने वाली वारदात
महिंद्रा ट्रेवल्स की बस केशकाल घाटी में खराब ,यात्रियों को पूरी रात फंसे रहना पड़ा
कर्तव्य पथ पर दीपावली उत्सव, मुख्यमंत्री बोलीं- सांस्कृतिक चेतना की दिल्ली बनी धड़कन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान युद्ध विराम पर सहमत, दोहा में हुई उच्चस्तरीय वार्ता