लोहरदगा, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रोशनी और खुशियों का पर्व दीपावली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. जिले के घर-घर, गलियों और बाजारों में दीयों की लौ से उजाला फैल गया. लोगों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी झालरों और दीपों से सजाया. बच्चों में पटाखे और आतिशबाजी को लेकर खास उत्साह देखा गया.
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मिठाई की दुकानों में भीड़ लगी रही, वहीं लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे है. स्थानीय बाजारों में रौनक चरम पर रही और देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रही.पुलिस प्रशासन ने भी शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए विशेष गश्ती की व्यवस्था की है. संपूर्ण जिले में दीपावली का पर्व उल्लास और भाईचारे के माहौल में मनाया जा रहा है
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
Case On Former DGP Of Punjab: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा समेत परिवार के चार लोगों पर केस, बेटे अकील अख्तर की हत्या का आरोप, मृतक ने पत्नी और पिता में अवैध संबंध का दावा किया था
'मर्दानी' के जरिए भारतीय पुलिस को सलाम करना मेरे लिए सम्मान की बात: रानी मुखर्जी
लिवर को करना है साफ तो महीने में एक दिन` पी लें यह जूस, नहीं होगी Fatty Liver की दिक्कत
'बेटी करे माई खातिर छठ पूजा' हुआ रिलीज, मां की भक्ति को दिया नया आयाम
जीएसटी 2.0 से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को मिला बूस्ट, किसानों से लेकर कारीगरों तक को फायदा हुआ