बेतिया, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण में यूरिया खाद की जबरदस्त कमी से किसान बेहाल हैं। खेतों में धान और गन्ने की फसल को उर्वरक की सख्त ज़रूरत है, लेकिन खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं।
सुबह से लाइन में लगे किसानों को दुकानों पर ताले लटके मिले। खाद का आवंटन होने के बावजूद ज़मीन पर इसकी उपलब्धता नहीं है। कई किसान मायूस होकर खाली हाथ लौट गए।
किसानों संतोष सिंह, राजेश यादव, मोहम्मद मियां, चिरकुट पासवान, उषा देवी, सरिता देवी समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने बताया कि खाद मिलने की सूचना पर वे सुबह 6 बजे से लाइन में खड़े थे, लेकिन किसी भी दुकान पर खाद नहीं मिली।
किसानों ने नाराजगी जताई कि न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही फोन पर संपर्क हो पा रहा है। अब सवाल यह है कि किसानों को राहत कब मिलेगी और जिम्मेदार कब जवाब देंगे?
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ
पुलिस पर कातिलाना हमले के दोषी को तीन वर्ष का कारावास
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन सीमा पार आतंकवाद पर विचार साझा करेंगे
आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल