रायपुर, 7 अप्रैल . खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री दयालदास बघेल ने साेमवार काे मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय काम-काज की समीक्षा की. बघेल ने विभागीय अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों के कार्ड धारकों को निर्धारित पात्रता के अनुसार समय पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन सामग्री के आबंटन, भण्डारण एवं वितरण तथा धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग की विस्तार से समीक्षा की गई.
मंत्री बघेल ने उचित मूल्य की दुकानों का 31 मार्च 2025 की स्थिति में भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद दुकानों में पायी गई कमी, वसूली एवं दर्ज प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए. बघेल ने प्रदेश के सुदूर एवं पहुंच विहीन इलाकों की उचित मूल्य की दुकानों में अग्रिम खाद्यान्न भण्डारण हेतु समय रहते पर्याप्त भण्डारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक माह उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करने भी कहा है. बैठक में खाद्य विपणन वर्ष 2024-25 में खरीदी केन्द्रों से धान उठाव की समीक्षा की. इसी तरह भारतीय खाद्य निगम में कस्टम मिलिंग के तहत चावल उपार्जन और नागरिक आपूर्ति निगम में चावल उपार्जन की प्रगति की समीक्षा की गई.
बैठक में अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ऋचा शर्मा, सचिव अन्बलगन पी., संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जितेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रबंध संचालक मार्कफेड रमेश कुमार शर्मा सहित राज्य भंडारण गृह निगम, अपैक्स बैंक के प्रमुख अधिकारी एवं जिलों के खाद्य नियंत्रक एवं खाद्य अधिकारी शामिल हुए.
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में पहुंची शीर्ष पर
नीतीश कुमार को अगर उप प्रधानमंत्री बनाया जाए तो बिहार के लिए होगी गर्व की बात : अश्विनी चौबे
10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक इन राशियों को रहना होगा संभल कर
IPL 2025: GT vs RR :Player of the day, साई सुदर्शन की पारी ने बटोरी जमकर सुर्खियां
फिल्म Akaal: बॉक्स ऑफिस पर सफलता के 5 महत्वपूर्ण कारण