हर साल 29 अक्टूबर को दुनिया भर में विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य लोगों में स्ट्रोक (मस्तिष्क आघात) के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके समय पर इलाज के महत्व को बताना है.
विश्व स्ट्रोक दिवस की शुरुआत 2004 में कनाडा के वैंकूवर में आयोजित विश्व स्ट्रोक कांग्रेस के दौरान हुई थी. हालांकि, इसे आधिकारिक तौर पर 2006 में मान्यता मिली, जब ‘विश्व स्ट्रोक फेडरेशन’ और ‘इंटरनेशनल स्ट्रोक सोसायटी’ के विलय से ‘विश्व स्ट्रोक संगठन’ का गठन हुआ. तभी से यह संगठन हर वर्ष इस दिवस का संचालन और प्रचार करता आ रहा है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, स्ट्रोक दुनिया भर में मृत्यु और विकलांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है. यह तब होता है जब मस्तिष्क तक रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है या रक्तस्राव होता है. समय पर पहचान और इलाज से कई जीवन बचाए जा सकते हैं.
हर साल इस अवसर पर विश्व भर में संगोष्ठियों, स्वास्थ्य शिविरों और जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाता है, जिनका उद्देश्य लोगों को यह समझाना होता है कि स्ट्रोक के शुरुआती लक्षणों को पहचानना और तुरंत चिकित्सा सहायता लेना क्यों जरूरी है.
विश्व स्ट्रोक दिवस का संदेश स्पष्ट है — “स्ट्रोक से बचाव संभव है, अगर सतर्कता और जागरूकता अपनाई जाए.”
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1709 – इंग्लैंड तथा नीदरलैंड ने फ्रांस विरोधी संधि पर हस्ताक्षर किए.
1794 – फ्रांसिसी सेना ने दक्षिण पूर्वी नीदरलैंड के वेनलो पर क़ब्ज़ा किया.
1851 – बंगाल में ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना.
1859 – स्पेन ने अफ्रीकी देश मोरक्को के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1863 – जिनेवा में 27 देशों की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना को मंजूरी दी गई.
1864 – यूनान ने नया संविधान अंगीकार किया.
1913 – मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में बाढ़ से हजारों लोग मारे गये.
1920 – पूर्व President जाकिर हुसैन के प्रयासों से जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना.
1923: ऑटोमन साम्राज्य के अंत के बाद तुर्की एक गणराज्य बना.
1924 – ब्रिटेन में लेबर पार्टी की संसदीय चुनाव में हार.
1942 – नाजियों ने बेलारूस के पिनस्क में 16 हजार यहूदियों की हत्या की.
1945 – विश्व में पहला बॉल पोइंट पेन बाज़ार में आया.
1947 – बेल्जियम, लक्जमबर्ग तथा नीदरलैंड ने बेनेलक्स संघ बनाया.
1958 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.
1990 – अफ्रीकी देश अल्जीरिया में भूकंप से 30 लोग मारे गये.
1994 – न्यूयार्क में अमेरिकी Indian राष्ट्रीय संग्रहालय का शुभारंभ.
1995 – जनमत संग्रह में कनाडा क्यूबेक प्रान्त की जनता ने कनाडा के साथ रहने का निर्णय लिया.
1997 – पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय रासायनिक हथियार संधि की पुष्टि.
2000 – आइसलैंड के President ओलोफ़र रेगनर ग्रिमसन सात दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुँचे.
2001 – पाकिस्तान में कट्टरपंथी कबाइलियों ने पाक अधिकृत कश्मीर के चिलास क़स्बे की हवाई पट्टी, जेल और पेट्रोल पम्पों पर कब्ज़ा किया.
2004 – त्रिनिदाद एवं टोबैगो के President मेक्सवेल रिचर्डस ने नई दिल्ली में Indian President ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के साथ वार्ता की.
2004 – 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस मनाने की स्थापना 2004 में वैंकूवर, कनाडा में विश्व स्ट्रोक कांग्रेस में की गई थी.
2005 – ‘आयल फॉर फ़ूड प्रोग्राम’ विषयक बोल्कर रिपोर्ट में भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह पर उंगली उठाई गयी.
2008 – Assam में हुए बम विस्फोट में 69 लोग मारे गये तथा 350 लोग घायल हुए.
2012 – अमेरिका के पूर्वी तट पर सैंडी तूफान के कारण 286 लोगों की मौत.
2012- ऑस्ट्रेलिया के स्कूलों में हिंदी और अन्य प्रमुख एशियाई भाषाएं पढ़ाई जाएंगी. भारत और अन्य एशियाई देशों से संबंध मजबूत बनाने के लिए यह रणनीति तय की गई.
2012- शीर्ष Indian खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने इंग्लैंड के मौजूदा चैंपियन माइक रसेल को हराकर 7वां वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप खिताब जीता.
2015 – चीन ने एक बच्चे की नीति को खत्म करने की घोषणा की.
जन्म
1985 – विजेन्द्र कुमार सिंह – Indian बॉक्सर.
1964 – देवुसिंह चौहान – Indian जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ.
निधन
2020 – श्यामा चरण पति – छऊ नृत्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले नर्तक.
2020 – केशुभाई पटेल – Gujarat के भूतपूर्व दसवें Chief Minister .
1959 – सैयद मोहम्मद अहमद काजमी – पहली लोक सभा के सदस्य.
1988 – कमलादेवी चट्टोपाध्याय – समाजसुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा Indian हस्तकला के क्षेत्र में नवजागरण लाने वाली गांधीवादी महिला.
1978 – वी. आर. खानोलकर – Indian रोग विज्ञानी.
महत्वपूर्ण अवसर
-विश्व स्ट्रोक दिवस.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

जो हुआ, गलत हुआ, साहब मेरा बेटा गैंग का हिस्सा नहीं था... दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश के पिता का दावा

इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है सैमसंग का तीन बार फोल्ड होने वाला फोन, कीमत होगी लगभग 2.64 लाख रुपये

रूस का बड़ा फैसला, पुतिन ने अमेरिका के साथ रद्द किया प्लूटोनियम समझौता, दोनों देशों में और बढ़ सकता है तनाव

30 दिनों के लिए खाना बंद कर दे आप भी चीनी,` फिर देखों शरीर में दिखता हैं कितना फर्क

'जामताड़ा' एक्टर सचिन चंदवाड़े का आखिरी पोस्ट, सुसाइड करने से ठीक पहले अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर किया था शेयर




