कोलकाता, 13 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में चर्चित टैब घोटाले से विकास भवन ने सबक लेते हुए शिक्षा पोर्टल पर निगरानी बढ़ा दी है. सुरक्षा के मद्देनजर अप्रैल में एक अधिसूचना जारी कर नये नियमों की घोषणा की गई है. अब से कोई व्यक्ति केवल अपने आईडी और पासवर्ड से लॉग इन नहीं कर सकता. उसके लिए एक ओटीपी की आवश्यकता होगी. जो केवल स्कूल प्रिंसिपल के पास ही आएगा. ऐसा करने के बाद ही स्कूल अधिकारी ‘तरुणेर स्वप्न’ से लेकर ‘कन्याश्री’ तक किसी भी सरकारी परियोजना के पोर्टल तक पहुंच पाएंगे.
अधिसूचना में कहा गया है कि लॉग इन करते समय संबंधित मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. वही ओटीपी प्रधानाध्यापकों के पास भी आएगा. परिणामस्वरूप, अब किसी भी सरकारी परियोजना के धन में गबन या भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर प्रधानाध्यापक जिम्मेदारी से बच नहीं सकेंगे. इस अधिसूचना सभी जिलों के निरीक्षकों को भेज दिया गया है.
—————
/ गंगा
You may also like
नोएडा में वायरल हो रहे 'SORRY BUBU' पोस्टर की रहस्य गहराई
छत्तीसगढ़ में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Elphinstone Bridge: एलफिंस्टन ब्रिज बंद होने से पहले 'अन्य' तैयारियों में जुटी मुंबई ट्रैफिक पुलिस
प्रोस्टेट कैंसर: 40 के बाद पुरुषों के लिए चेतावनी संकेत
अमित शाह का केजरीवाल पर हमला: 45 करोड़ का शीशमहल बनाने का आरोप