मुंबई ,28 मई ( हि.स.) . राज्य परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाले आम यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज ठाणे में यह विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कि ये नई बसें यात्रा के लिए अधिक सुरक्षित होंगी क्योंकि स्मार्ट बसों में ‘एआई’ तकनीक आधारित सुरक्षा प्रणाली लगाई जाएगी.
उपमुख्यमंत्री ने आज ठाणे में ठाणे और नागपुर के बीच एसटी निगम द्वारा संचालित ‘स्मार्ट बसों’ में स्थापित आईटी सुरक्षा प्रणाली का निरीक्षण किया, इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक और वरिष्ठ एसटी अधिकारी मौजूद थे.
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि वर्तमान में औसतन 55 लाख यात्रियों को प्रतिदिन संचार सेवाएं प्रदान करने वाली एसटी बसों में यात्रा अधिक सुरक्षित होनी चाहिए. इस उद्देश्य से नई बसों में एआई तकनीक आधारित एकीकृत सुरक्षा प्रणाली लगाई जाएगी.
बस में चालक के ड्राइविंग स्टाइल से लेकर उसमें बैठे यात्रियों की हरकतों पर नजर रखने वाले सीसीटीवी कैमरों के साथ ही वाईफाई, एलईडी स्क्रीन, जीपीएस सिस्टम और फोम बेस फायर प्रिवेंशन सिस्टम भी लगाया जाएगा. इस डिवाइस की मदद से महिलाएं सुरक्षित यात्रा कर सकेंगी और चालक के लिए भी गाड़ी चलाना आसान हो जाएगा. साथ ही उपमुख्यमंत्री शिंदे ने इस अवसर पर कहा कि अगर यात्री शराब पी भी लें या नींद में हों तो भी यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे क्योंकि सायरन तुरंत उन्हें सूचित कर देगा.
उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की इस ‘स्मार्ट बस’ में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और चालक अवलोकन कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही चालक को सभी 360 डिग्री की जानकारी देने के लिए ब्लाइंड स्पॉट कैमरे लगाए गए हैं.
इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस में आगे और पीछे एक-एक कैमरा यात्री डिब्बे में लगाया गया है. इसके अलावा, ड्राइवर सहायता स्क्रीन, मोबाइल जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, एलसीडी स्क्रीन और सार्वजनिक संबोधन प्रणाली लागू की गई है.
—————
/ रवीन्द्र शर्मा
You may also like
ऑर्निथोक्टोनिना' का कीट नियंत्रण श्रृंखला में महत्वपूर्ण योगदान : डॉ विनोद कुमार चौधरी
PBKS vs RCB क्वालीफायर-1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बड़ी जीत में जानें क्या रहा मुकाबले का टर्निंग पॉइंट
पुरी में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरापुट के जैविक चावल की तारीफ की, अंतरराष्ट्रीय मांग पर डाला जोर
झारखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए सभी विश्वविद्यालय टास्क फोर्स गठित करें : राज्यपाल
आईपीएल 2025ः पंजाब को हराकर फाइनल में पहुंची आरसीबी