देवरिया, 16 मई . सदर कोतवाली क्षेत्र में आज सड़क पार करते समय एक बालक जो अपने चाचा के तिलक में घर पहुंचा था. चार पहिया वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दिया.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मलकौली के रहने वाले कार्तिक (4) पुत्र दीपक गुप्ता और माँ प्रीति और बहन सौम्या तिलक में आए थे. सवारी गाड़ी से दरवाजे के सामने उतरे. देवरिया-बेलडार मार्ग इजरही चौराहे पर सड़क पार करते समय तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल होने पर परिवार के लोगों ने इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी, एसडीएम सदर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही हैं. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है .
/ ज्योति पाठक
You may also like
बानू मुश्ताक़ ने 'हार्ट लैंप' किताब के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतकर रचा इतिहास
Congress Leader Vijay Wadettiwar Raised Questions On Operation Sindoor : 15-15 हजार के चीनी ड्रोन को गिराने के लिए दागी गईं 15-15 लाख की मिसाइलें, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल
खुदपर से उठ गया है भरोसा तो 3 मिनट के इस शानदार वीडियो में जाने कॉन्फिडेंस बढ़ाने के 5 मनोवैज्ञानिक तरीके, फिर देखे चमत्कार
SBI कर्मचारी ने कन्नड़ बोलने से किया इनकार, हो गया हंगामा, जानिए बैंको में किस भाषा में होता है काम
सिनेजीवन: बोनी कपूर ने शेयर की मां की दिल छू लेने वाली तस्वीर और काजोल ने आदित्य को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई