अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने 7 साल पहले स्तन कैंसर पर विजय प्राप्त की थी, लेकिन अब दुर्भाग्यवश उन्हें पुनः स्तन कैंसर हो गया है. ताहिरा ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी पोस्ट करके दी है. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया है कि इस बार भी वह इस चुनौती का साहस के साथ सामना करेंगी. ताहिरा को पहली बार 2018 में स्तन कैंसर का पता चला था. उन्होंने इस पर काबू पाया और इस बारे में जागरुकता भी बढ़ाई.
ताहिरा कश्यप ने अपने दिल को छू लेने वाले कैप्शन में फिर एक बार जिंदगी को देखने का अपना खास नजरिया शेयर किया. उन्होंने लिखा, सात साल की खुजली हो या नियमित जांच की ताकत, यह एक नजरिया है. मैंने दूसरे विकल्प को चुना और मैं हर किसी को यही सलाह देना चाहती हूं कि समय-समय पर मैमोग्राम जरूर करवाएं. मेरे लिए यह दूसरी बार है… और हां, यह अब भी मेरे साथ है. ताहिरा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो नींबू पानी बनाइए. जब जिंदगी इतनी उदार हो और वही चीज दोबारा आपके सामने फेंके, तो शांति से अपना पसंदीदा काला खट्टा बनाइए. इसे अच्छे इरादों के साथ पिएं. क्योंकि एक तो यह स्वादिष्ट होगा और दूसरा, आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देने जा रहे हैं. नियमित जांच करवाएं. मुझे फिर से ब्रेस्ट कैंसर कहने में कोई शर्म नहीं है… चलो.
आयुष्मान ने ताहिरा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, मेरा हीरो. अन्य लोगों ने भी उसे प्रोत्साहित करने के लिए टिप्पणी की है. इस तरह की टिप्पणियाँ, आप इस बार भी निश्चित रूप से इससे उबर जायेंगे.
आयुष्मान और ताहिरा ने 2008 में शादी की थी. इससे पहले वे कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करते रहे थे. उनका एक 13 वर्षीय बेटा विराजवीर और एक 11 वर्षीय बेटी वरुष्का है.—————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
छत पर था भतीजा, पीछे-पीछे पहुंची चाची, फुसलाकर ले गई अपने कमरे में, औ र फिर ⁃⁃
'धाकड़ सास' का धमाकेदार फर्स्ट लुक आउट, अपर्णा मल्लिक और विमल पांडेय की एक्शन-पैक्ड फिल्म मचाएगी बवाल
गजब टोपीबाज!! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना ⁃⁃
ग्रीष्मकालीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता: विजय के शतकीय धमाके से इंजीनियरिंग विभाग की शानदार जीत
अरे गजब... बाउंड्री तक उल्टा भागकर विकेटकीपर ने पकड़ा कैच, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग!