– 2 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ा
सोनीपत, 8 अप्रैल . जिले में अवैध खनन की गतिविधियों
पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. खनन विभाग ने 24 घंटे निगरानी शुरू
कर दी है, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. हाल
ही में एक मामले में 2 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ा
गया.
जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार ने
मंगलवार को बताया कि गांव पबनेरा में यमुना नदी से अवैध खनन के दौरान पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली
पर कार्रवाई की गई. यह वाहन संदीप, निवासी पबनेरा के नाम पर दर्ज था. जुर्माना वसूलने
के बाद वाहन को छोड़ दिया गया और राशि सरकारी खजाने में जमा कराई गई. उन्होंने कहा
कि अवैध खनन की सूचना मिलने पर नागरिक खनन विभाग को जानकारी दे सकते हैं, जिसमें सूचनादाता
का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी
निर्देशों के तहत अवैध खनन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बिना ई-रवाना के पकड़े गए किसी
भी वाहन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से भी इस समस्या पर
नियंत्रण के लिए सहयोग की अपील की. खनन विभाग का लक्ष्य अवैध गतिविधियों को पूरी तरह
रोकना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
पाक आर्मी चीफ़ ने हिंदुओं और कश्मीर पर ऐसा क्या कहा, जिसकी भारत और पाकिस्तान में हो रही चर्चा
दिल्ली में 8 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए, निर्वासन प्रक्रिया शुरू
'ममता बनर्जी ने शासन-प्रशासन दोनों को वोटबैंक की राजनीति में गिरवी रख दिया है': अरुण साव
RCB vs PBKS Dream11 Prediction, IPL 2025: विराट कोहली या श्रेयस अय्यर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
अप्रैल महीने के शुरूआती दिन इन 5 राशियों के लिए हैं बेहद शुभ, मिलेंगे शुभ समाचार होगा लाभ