दुमका, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला के हंसडीहा में बीते 14 जुलाई को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त अली हुसैन उर्फ रॉकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि बीते 14 जुलाई को नकाबपोश हथियार से लैश बाइक सवार चार अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कर्मी से करीब एक लाख रुपए लूट लिए थे. यह घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के बस बेरवा गांव के समीप स्थित एक पुल के पास घटी थी. घटना की जानकारी पीड़ित ने लिखित रूप से पुलिस को दी थी.
पीड़ित की ओर से दिए आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी. वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों को घटना के महज 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
वहीं लुटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित अली हुसैन उर्फ रॉकी फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अपने घर हंसडीहा में रह रहा है. सूचना मिलने पुलिस ने दबिश बना फरार अपराधी को धर दबोचन में सफल रही.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

शिल्पा शेट्टी को क्या हो गया? इंस्टा पर कर रहीं 'मौत' की बात, 60 करोड़ धोखाधड़ी केस के बीच रहस्यमयी पोस्ट

जिस हलाल सर्टिफाइड मीट पर मचा बवाल उसका अलीगढ़ में होता है 7 हजार करोड़ का कारोबार! इन देशों में ज्यादा सप्लाई

एनडीए के नेतृत्व में बिहार की अभूतपूर्व प्रगति, महागठबंधन की हालत पतली : अनिल जैन –

रामविलास की कर्मभूमि अलौली सीट पर 'विरासत की जंग'; पशुपति पारस ने बेटे यशराज को उतारा, तो चिराग का JDU को समर्थन

बलरामपुर : अब कन्हर नदी में नहीं बहेंगी पूजन सामग्री, नगर पालिका की नई पहल से लौटी स्वच्छता की उम्मीद





