राजगढ़,11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में कान्हा गार्डन के सामने शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक के पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोटें लगी, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया, जिसकी ब्यावरा के समीप मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे पर राजगढ़ स्थित कान्हा गार्डन के समीप ब्यावरा तरफ से जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हाइसे में बाइक चालक अंकित (30)पुत्र संतोष सिंह परमार निवासी तिलक मार्ग राजगढ़ को पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोटें लगी, जिसे इलाज के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया, जिसकी ब्यावरा के समीप मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि बाइक चालक अंकित परमार खिलचीपुर से राजगढ़ तरफ जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
"जितनी गोली मारनी है मार!"—पति की जान लेते समय प्रेमी से क्या बोली बीना? सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें '
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो इन नियमों के साथ पहनें रुद्राक्ष, वरना हो सकते हैं नुकसान '
ओडिशा में प्राकृतिक संसाधनों की हो रही लूट, आदिवासियों का छिना जा रहा हक: मल्लिकार्जुन खड़गे
ट्रेडिशनल मेडिसिन में भारत और डब्ल्यूएचओ मिलकर कर रहे व्यापक काम : डॉ. गीता कृष्ण गोपालकृष्ण पिल्लै