चंडीगढ़, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान हारे हुए 42 हलकों के विकास पर अब सरकार की पूरा फोकस रहेगा। इन हलकों में भाजपा द्वारा तैनात किए गए प्रभारियों तथा पार्टी के पूर्व उम्मीदवारों की सिफारिशों पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा की उपस्थिति में दिन भर बैठकों का दौर चला।बैठक में प्रदेश महामंत्री व कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, डॉ. अर्चना गुप्ता और सुरेंद्र पूनिया भी मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि जनता तक सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को और प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाए, ताकि पार्टी की पकड़ जमीनी स्तर पर और मजबूत हो सके। दूसरे चरण की बैठक में भाजपा ने उन 42 नेताओं को बुलाया जो 2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर हार चुके थे। इनमें पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जैसे दिग्गज भी शामिल रहे। इस बैठक का मकसद मिशन-2029 के तहत उन सीटों पर विशेष रणनीति बनाना है, जहां भाजपा को पिछली बार झटका लगा था। मुख्यमंत्री और संगठन पदाधिकारियों ने इन नेताओं से फीडबैक लिया और चुनावी समीकरणों पर गहन मंथन किया। पार्टी का मानना है कि यदि इन सीटों पर पुख्ता तैयारी की जाए तो आने वाले चुनावों में भाजपा का ग्राफ दोबारा ऊपर उठ सकता है।इसके बाद मुख्यमंत्री ने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करके उनके हलकों में चल रही विकास परियोजनाओं पर फीडबैक लिया। संगठनात्मक मजबूती, जनता से सीधा संवाद और हारी हुई सीटों पर रणनीति-इन्हीं तीन बिंदुओं पर मिशन-2029 की नींव रखी जा रही है। राजनीतिक हलकों में इन बैठकों को बेहद अहम माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
राहुल को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे
कम उम्र में मुस्लिम लड़कियों की शादी देश को शरिया के अनुसार चलाने जैसा : प्रियांक कानूनगो
दहेज के लिए प्रताड़ित पत्नी की दर्दनाक कहानी: पति ने की दूसरी शादी
महाराष्ट्र में भारी बारिश से 12 लोगों की मौत
कोटा-बूंदी को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की मंजूरी से बदल जाएगी क्षेत्र की तस्वीर, CM भजनलाल ने जताया आभार