Prayagraj, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने Saturday को हत्या मामले में फरार एक और आरोपित को सीएमपी डिग्री कालेज के समीप से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि साजन मेहतर की हत्या मामले में गिरफ्तार एक और आरोपित जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर पूरा दलेल बाघम्बरी रोड शीतल माता मंदिर के समीप निवासी गुन्नू पासी उर्फ शान्तनु Indian ा पुत्र स्वर्गीय रामजी Indian ा है. इसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में धारा 191(2) ,191 (3), 190, 115(2) ,103(1) ,109(1), 61(2) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर Saturday को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपित गुन्नू पासी उर्फ शान्तनु Indian ा के खिलाफ हत्या सहित 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
कांग्रेस ने की दादरा और नगर हवेली समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की नियुक्ति
झारखंड में सरकार ने सूचना आयोग को साढे पांच वर्षों से बना दिया पंगु : प्रतुल
स्नेह राणा ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे खूबसूरत कैच, एलिसा हीली की शतकीय पारी पर इस तरह लगाया ब्रेक; VIDEO
अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
जीआरपी मुरादाबाद ने मां-बाप से बिछड़ी बिहार निवासी आठ साल की बेटी को परिजनों से मिलवाया