Next Story
Newszop

कृषि विश्वविद्यालय में आज मनाया जाएगा 'अक्ती तिहार' , कुलपति डॉ. चंदेल करेंगे मिट्टी और बीजों की पूजा

Send Push

रायपुर, 30 अप्रैल . इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में अक्षय तृतीया के अवसर पर आज (बुधवार )‘अक्ती तिहार’ का आयोजन किया जाएगा. प्रातः 10 बजे स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पास स्थित प्रक्षेत्र में कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर धरती माता एवं बीजों की पूजा-अर्चना कर बीज बुआई का कार्य प्रतीकात्मक रूप से किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि अक्ती तिहार छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख कृषि पर्व है, जिसमें किसान ग्राम देवता एवं धरती माता की पूजा-अर्चना कर धरती माता से फसल लगाने की अनुमति मांगते हैं. इस अवसर पर बीजों की पूजा-अर्चना कर एक सीमित क्षेत्र में बीजों की बुआई की जाती है और इनकी अंकुरण क्षमता एवं जीवन क्षमता जांची जाती है. अक्ती तिहार का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रां एवं अनुसंधान केन्द्रों में भी किया जाएगा.

/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Loving Newspoint? Download the app now