Next Story
Newszop

अरेराज इफ्को गोदाम में अधिकारियों ने पकड़ी अनियमितता

Send Push

पूर्वी चंपारण,14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले में अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रवि कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गुरूवार को अरेराज नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां सेल्स मैनेजर द्वारा किसानों को विक्रय बिल पर अंकित मात्रा से कम यूरिया उपलब्ध कराये जाते पकड़ा गया।

इसकी जानकारी देते एसडीओ अरूण कुमार ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में भंडार पंजी में अंकित यूरिया की मात्रा एवं गोदाम में भौतिक स्टॉक के बीच स्पष्ट अंतर पाया गया,साथ ही यह सामने आया कि किसानों पर जबरन दबाव बनाकर यूरिया के साथ अन्य कृषि रसायन/दवाइयां अनधिकृत रूप से बेचकर अतिरिक्त राशि वसूल की जा रही थी। इस दौरान घरेलू एलपीजी सिलिंडर का व्यावसायिक प्रयोजन हेतु उपयोग पाया गया, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं गैस वितरण नियमों के अंतर्गत दंडनीय है।

प्रतिष्ठान में फफूंद लगे पेड़ा एवं दुकान की गंदगी पाए जाने पर नगर पंचायत, अरेराज द्वारा 5,000 (पांच हज़ार रुपये) का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही शिव मिष्ठान भंडार,मुकेश मिष्ठान भंडार,श्री सोमेश्वर स्वीट्स एवं ओम स्वीट्स की भी जांच की गई।

इन प्रतिष्ठानो पर गंदगी व अन्य कमी पाये जाने पर अरेराज नगर पंचायत द्धारा दंड राशि वसूल की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन, अरेराज यह स्पष्ट करता है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनियमितता, काला बाज़ारी, शोषण अथवा अवैध व्यापार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों एवं उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा तथा कानून के पालन हेतु आवश्यकतानुसार ऐसे निरीक्षण एवं कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now