पटना, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में बेगूसराय जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)- 31 पर 54 होमगार्ड से भरी बस बुधवार सुबह गड्ढे में पलट गई, जिससे सभी होमगार्ड जवान घायल हो गए हैं। घायलों में से चार होमगार्ड की स्थिति नाजुक है और 20 से अधिक होमगार्ड जवानों को काफी चोटें आई हैं। इसके अलावा एक स्थानीय महिला की मौत हो गई है।
होमगार्ड के जवान प्रेमचंद कुमार ने बताया कि हम 54 होमगार्ड बलिया ट्रेनिंग सेंटर से बेगूसराय कैंप की ओर जा रहे थे। इसी बीच अचानक बाइक बस के सामने आ गई और ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया, जिससे बस सीधे गड्ढे में चली गई। हादसे में 20 से अधिक जवान घायल हैं, जबकि चार की स्थिति नाजुक है। वहीं एक महिला की मौत हो गई है।
मृत महिला की पहचान रोशनी देवी निवासी खगड़िया के रूप में हुई है। रोशनी देवी (मृत महिला) के पति रणवीर यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से बेगूसराय जा रहा था। तभी पीछे से आ रही होमगार्ड से भरी बस ने धक्का मार दिया। जिससे मेरी पत्नी की की मौत हो गई, जबकि मेरा बेटा और मैं घायल हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
स्टाइल और पावर का कॉम्बो, Honda CB125 Hornet लॉन्च, देखें कीमत और खासियतें
साउथ अफ्रीका के लिए तगड़ा झटका, संदिग्ध एक्शन में फंसा ट्रैविस हेड को अपने डेब्यू में चित्त करने वाला यह गेंदबाज, अब होगी जांच
आईएसआई का एफएटीएफ से धोखा, जैश ने बनाया 3.91 अरब रुपये का डिजिटल हवाला नेटवर्क
कानून सबके लिए एक समान होना चाहिए : संजय उपाध्याय
भारत की आठ मुख्य इंडस्ट्रीज की विकास दर जुलाई में 2 प्रतिशत रही