हिसार, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । भवन निर्माण कामगार युनियन हिसार तहसील पदाधिकारियों की बैठक पृथ्वी प्रभात भवन में हुई। बैठक में नए चारों लेबर कोड रद्द करने, 26000 रूपयें न्यूनतम वेतन लागू करने, कच्चे कर्मचारियों, परियोजना कर्मीयों को पक्का करने, निर्माण मजदूरों के बोर्ड को लागू करने, मनरेगा में 600 रूपयें दिहाड़ी व 200 दिन काम देने, महंगाई व बेरोजगारी खत्म करने, सार्वजनिक क्षेत्र के नीजिकरण पर रोक लगाने, लोकतंत्र व सविधान की रक्षा के लिए केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर होने वाली हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया। इसकी अध्यक्षता तहसील प्रधान लीलूराम जांगड़ा ने की और संचालन तहसील सचिव राकेश गंगवा ने किया। बैठक में यूनियन के राज्य अध्यक्ष मनोज सोनी ने बुधवार काे कहा कि मौजूदा सरकार की नवउदारवादी नीतियों के चलते देश में मंहगाई, बेरोजगारी जारी है। सरकार अपने चहेते कोरपोरेट घरानों को फायदा पंहुचाने के लिए देश के तमाम सार्वजनिक क्षेत्र को कोडियों के भाव लुटा रही हैं। लेबर कोड लागू करके मजदूरों को पूंजीपति घरानों को गुलाम बनाने का षडयंत्र रच रही हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में तमाम श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 46 वें श्रम सम्मेलन की रिपोर्ट को लागू नही किया जा रहा हैं।
लम्बे समय से काम करने वाली परियोजना कर्मियों व कच्चे कर्मचारियों को न तो पक्का किया जा रहा और न ही 26 हजार रूपये न्यूनतम वेतन लागू किया जा रहा है। मनरेगा के बजट में हर साल भारी कटौतियां करके मनरेगा को खत्म करने की साजिश रची जा रही हैं। ऐसे हालात से जनता का ध्यान भटकाने के लिए जनता को भावनात्मक व काल्पनिक मुद्दें उठाकर ध्यान भटकाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिला भर में राज्यस्तरीय जत्थे चला कर लाखों मजदूरों और कर्मचारियों को हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा। युनियन की गांव-गांव जाकर युनिट कमेटीयों की व शहर में मोहल्लों में मजदूरों की बैठकें करने की योजना बना ली गई है और हजारों की संख्या में निर्माण मजदूर काम बंद हड़ताल करके शामिल होगा और प्रदर्शन करेेगें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Bihar News : 'ब्राह्मणों का आना मना है', गांव में बोर्ड का खुल गया राज, यूट्यूबर की घिनौनी करतूत का खुलासा
पीएम मोदी को इस देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
03 जुलाई गुरुवार का दिन इन 4 राशियों पर होगा मेहरबान, बदल जायेंगे तेवर सारी परेशानी होगी ख़त्म
राजस्थान में बारिश का दौर, उमस और गर्मी से मिली राहत
राजस्थान में शराब प्रेमियों के लिए नया अनुभव, 48 'मॉडल शराब दुकानें' खोली जाएंगी