Next Story
Newszop

धर्मस्थल गांव में सैकड़ाें शव दफनाने का मामला : एसआईटी ने शुरू किया उत्खनन कार्य

Send Push

मंगलुरु, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल गांव में बड़ी संख्या में शवों को दफनाने के सनसनीखेज खुलासे के बाद

विशेष जांच दल (एसआईटी) की देखरेख मंगलवार से कई जगह उत्खनन कार्य शुरू हो गया है।

दरअसल, एक व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी काे पत्र लिखकर बताया कि उसने गांव के इलाके में सैकड़ों शवों को दफनाया है। इस आराेप काेशासन और प्रशासन इन गंभीरता से लिया और मामले की जांच के आदेश दिये थे। आराेपाें की जांच महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। एसआईटी ने उस व्यक्ति से दो दिनों तक लंबी पूछताछ करने के बाद गांव के 13 स्थानों की पहचान की जहां कथित रूप से शव दफनाए गए थे।

जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने गांव के 13 चिन्हित स्थलों पर उत्खनन कार्य आरंभ कर दिया। इन चिन्हित स्थलाें में नेत्रावती स्नानघट्ट के बाएं ओर का क्षेत्र, नेत्रावती स्नानघट्ट और पुल के बीच का जंगल, अजिकुरी सड़क के किनारे का भाग शामिल है। इन स्थानों पर आज सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच उत्खनन कार्य प्रारंभ हुआ है। लगभग 12 मजदूरों की टीम इस कार्य में जुटी हुई है। एसआईटी अधिकारियों के साथ चिकित्सक, ग्राम पंचायत सदस्य और अन्य स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Loving Newspoint? Download the app now