पानीपत, 22 अप्रैल . पानीपत में मंगलवार को काबड़ी रोड स्थित गोपाल नगर की एक यार्न फैक्ट्री में आग लग गई. आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक व फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग लगने के वक्त फैक्ट्री बंद थी, कोई भी कर्मचारी उस वक्त फैक्ट्री में नहीं था.
मॉडल टाउन निवासी राकेश वधवा ने बताया कि उसकी गोपाल कॉलोनी में वधवा यार्न के नाम से फैक्ट्री है. यह फैक्ट्री पिछले करीब तीन साल से यहां पर चल रही है. फैक्ट्री में कॉर्टन यार्न, कैनवस क्लोर्थ का काम होता है. मंगलवार सुबह करीब सात बजे के करीब उसे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. वह मौके पर पहुंचा, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी.
आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में कच्चा माल, मशीन और बिल्डिंग का भारी भरकम नुकसान हुआ है. राकेश वधवा ने बताया कि हादसे के समय फैक्ट्री बंद होने के कारण जानी नुक्सान होने से बच गया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
पवन सिंह के 7 साल पुराने इस गाने के लिए लोग पागल, 63 करोड़ बार देखकर भी नहीं भरा मन, बोले- रोज 50 बार सुनना है
कोलेस्ट्रॉल का दुश्मन है ड्रैगन फ्रूट.. इसे खाने से टल जाता है हार्ट अटैक का खतरा.. जाने इसके लाभ 〥
बिहार के लाल वैभव को लेकर PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, इनको मिली लिट्टी-चोखा खाने की सलाह
उत्तराखंड : मसूरी में भारी बारिश के कारण सड़क बंद, देहरादून-मसूरी मार्ग पर मलबा आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त
केरल: सांसद प्रियंका गांधी ने वन विभाग को एंबुलेंस की सौंपी चाबियां