हनुमानगढ़, 13 अप्रैल . हनुमानगढ में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय (एसकेडीयू) की ओर से गुरु वंदन सम्मान समारोह बीकानेर स्थित रिद्धि सिद्धि भवन मे आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रचलन से हुई तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बीकानेर से विधायक जेठानंद व्यास, डाँ रामगोपाल शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, महेंद्र कुमार शर्मा सीडीईओ, विजय शंकर आचार्य, ओमप्रकाश सारस्वत का श्री गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, सरपंच जगतार सिंह, रजिस्ट्रार प्रोफेसर आशुतोष दीक्षित, रवि प्रताप सिंह आदि ने बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया. समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों सहित सैकड़ाें शिक्षक, शिक्षिकाओं का गुरु वंदन सम्मान समारोह में सम्मान किया गया.
विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है एसकेडी. गुरु वदंन सम्मान समारोह जैसा आयोजन एसकेडी यूनिवर्सिटी द्वारा बीकानेर में किया जा रहा है यह बहुत ही अनुकरणीय प्रयास है.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी अनुज जुनेजा, सीटीपीएल कंपनी विशाल तिवारी, सलवीर समेजा सहित, डॉ विक्रम सिंह ओलख, बाबूलाल पारीक, एसकेडीयू पीआरओ मनीष कौशिक, अनिल जांदू, मनोज जुनेजा का सहयोग रहा.
कार्यक्रम में मंच संचालन इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर आशीष कंधारी ने किया.
—————
/ राजीव
You may also like
शराब पीने के अजीब तर्कों वाला वायरल वीडियो
नाखून बाल को कितना भी काट लो, रद्दी भर भी दर्द नहीं होता, जाने ऐसा क्यों‹
रविवार के डबल हेडर के बाद मैदान पर बल्ले की जांच एक नियमित मामला बन जाएगा
जम्मू-कश्मीर : शोपियां के सुदूर गांव में सीआरपीएफ शिविर में लोगों को मिला मुफ्त इलाज और दवा का लाभ
सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गुजरात में पाया गया, निकला मानसिक रोगी