Next Story
Newszop

पुलिस ने 5 घंटे चलाया धरपकड़ अभियान, 87 अभियुक्त गिरफ्तार

Send Push

फिरोजाबाद, 4 मई . जनपद पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 87 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहे थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों एनबीडब्लू व एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक अभियान चलाया. इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 75 एनबीडब्लू वारंटी, 6 एसआर वांछित व 6 अन्य वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे थाना उत्तर ने 7, थाना दक्षिण ने 7, थाना रसूलपुर ने 3, थाना रामगढ़ ने 2, थाना टूंडला ने 10, थाना पचोखरा ने 3, थाना नारखी ने 4, थाना नगला सिंघी ने 3, थाना सिरसागंज ने 15, थाना नगला खंगर ने 1, थाना नसीरपुर ने 2, थाना शिकोहाबाद ने 12, थाना खैरगढ़ ने 2, थाना मक्खनपुर ने 1, थाना जसराना ने 5, थाना फरिहा ने 1, थाना एका ने 3, थाना मटसेना ने 4 व थाना बसई मोहम्मदपुर ने 2 अभियुक्त को पकड़ा है.

इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 87 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

/ कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now