रायपुर, 7 नवंबर . रायपुर में मुजगहन थाना क्षेत्र में निवास करने वाले एक सेवानिवृत शिक्षक से प्रोफेसर बनकर साइबर ठगों ने 33 लाख 57 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की है. इस मामले में मुजगहन थाना में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस का दावा है कि जांच शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ठगी के शिकार सेवानिवृत शिक्षक चंद्रमणि पांडेय ने मुजगहन थाने में दर्ज कराई गई अपनी रेपोर्ट में बताया है कि साइबर ठग ने खुद को प्रोफेसर बताकर चंद्रमणि पांडेय से संपर्क किया और शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच दिया. उसके बाद उसने एक लिंक उन्हें भेजा. साइबर ठग ने शिक्षक से एक के बाद एक कई किश्तों में पैसे जमा करवाये. शुरुआत में शेयर बाजार में लाभ मिलने का दावा किया गया, जिसके बाद रिटायर्ड शिक्षक ने विश्वास करके और अधिक पैसे जमा किए. लेकिन जैसे ही उन्होंने और पैसे भेजे, उनके अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए. इस तरह रिटायर्ड शिक्षक के अकाउंट से कुल 33 लाख 57 हजार रुपये निकाल लिए गए. जिसके बाद पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक ने पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस की साइबर सेल लिंक का विस्तृत विवरण पता कर मामले की विवेचना में जुट गई है.
ऐसे ही एक मामले में शेयर मार्केट में जल्दी और दोगुने मुनाफे का झांसा देकर दो दिन पहले एक शिक्षक से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. रायपुर के म्यूजिक टीचर,डीडी नगर निवासी अमिताभ त्रिपाठी से जालसाज ने एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लिकेशन के जरिए शिक्षक से पांच लाख 65 हजार रुपये की ठगी की है.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
एनसीएलएटी के फैसले को रद्द करके सुप्रीम कोर्ट ने Jet Airways Liquidation का जारी किया आदेश
Barmer घर के बाहर खेल रही बच्ची को कार ने मारी टक्कर, मौत
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने सीएमजी की सराहना की
पाताल में गया अनुच्छेद 370, वापस कभी नहीं आएगा : मुख्तार अब्बास नकवी
'पीढ़ियों की नेता' कमला हैरिस जारी रखेंगी अपनी लड़ाई: जो बाइडेन