हरिद्वार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को रैन बसेरे के पास से लापता हुई 5 वर्ष की मासूम बालिका को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा।
कल्लू पुत्र सेवाराम निवासी पंडरी हलवा थाना भवजीपुरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश ने कोतवाली नगर हरिद्वार में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री सुधा उम्र 05 वर्ष हरिद्वार में हाथी पुल के नीचे रैन बसेरे के पास से लापता हो गई है।
गुमशुदा बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित की गई। कोतवाली निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से लेकर कोतवाली नगर क्षेत्र के सम्पूर्ण हिस्सों में लगे 250-300 सीसी टीवी कैमरों की गहनता से जांच की गई। साथ ही मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया एवं गंगा किनारे स्थित प्रमुख घाटों पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
मंगलवार को पुलिस टीम ने लापता बालिका को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका को सुरक्षित पाकर परिजनों की आँखों में खुशी छलक उठी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
हर सुबह खाली पेट दूधˈ में डालकर पिएं ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
मिल रहे हैं ये 5ˈ संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
50 वर्ष से अधिक उम्रˈ वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जोˈ भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीटˈ ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश