रांची, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम की ओर से अपर बाजार और बूटी मोड़ क्षेत्रों में बगैर ट्रेड लाइसेंस संचालित हो रहे कई व्यवसायिक दुकानों के विरुद्ध मंगलवार को छापेमारी जांच अभियान चलाया।
अभियान का नेतृत्व निगम के सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार ने की। उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह विशेष अभियान आगे भी शहर के अन्य हिस्सों में जारी रहेगा।
मौके पर अपर बाजार स्थित पांच प्रतिष्ठानों विशाल टायर, राजस्थान मोटर, शेट्टी टायर, मूलचंद जैन एंड संस और विजय टायरकी जांच की गई।
वहीं बूटी मोड़ क्षेत्र में कुल 14 प्रतिष्ठानों अभय मेडिकल, शंकर नर्सरी, अन्नू इलेक्ट्रिकल, ऑटो सैलून, अश्विन अमृत तुलवा, विशाल फोम हाउस, रामा होटल, सोना स्वीट्स, एस एस प्रोफेशनल्स, माहेश्वरी स्वीट्स, प्रेमा हॉस्पिटल, बाबा कैफे, सिमरन स्टेशनरी और दवाई दोस्त का निरीक्षण किया गया।
निगम ने उक्त सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों को नोटिस जारी करते हुए आगामी तीन दिनों के भीतर ट्रेड लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया। जांच अभियान में मुख्य रूप से नगर प्रबंधक, निगम के कर संग्रहकर्ता और मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के कर संग्रहकर्ता शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
इंदौरः शहर के जल जमाव के 112 से अधिक स्थानों को किया गया चिन्हित
वाराणसी में गंगा उफान पर: घाटों का टूटा संपर्क, गंगा आरती स्थल बदला
आज पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर होते तो वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र जरूर लिखते:प्रो. मनोज झा
पहलगाम हमले के बाद कथित पोस्ट मामले में हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दी
टाटा स्टील ने बिज़नेस अपटेड में बताए प्रोडक्शन के आंकड़े, शेयर प्राइस पर ये असर हो सकता है