जयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार बुधवार को सभी जोन उपायुक्त एवं जोन ओआईसी ने अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। झोटवाड़ा जोन की टीम द्वारा डीसीएम, अजमेर रोड पर दोषी व्यक्ति द्वारा कचरा खुले में डालने पर 500 रूपये का जुर्माना किया तथा भविष्य में कचरा रोड पर नहीं डालने की चेतावनी भी दी।
निरीक्षण के दौरान सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी ने सफाई कर्मचारियों की हाज़िरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, जलभराव संबंधी स्थानों, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, अवैध होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियाँ पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिये।
इन अधिकारियों को दी गई है जोन ओआईसी की जिम्मेदारी
उपायुक्त अशोक शर्मा मानसरोवर जोन, उपायुक्त रेखा मीना, जगतपुरा जोन, उपायुक्त करणी सिंह विधाधर नगर जोन, उपायुक्त मुकुट सिंह मुरलीपुरा जोन, गीता कारनानी सांगानेर जोन, उपायुक्त श्यामलाल जांगिड़ झोटवाड़ा जोन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया मालवीय नगर जोन को ओआईसी नियुक्त किया गया है सफाई व्यवस्था के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु जोन ओआईसी की जिम्मेदारी दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
PPF Account Tips- क्या बच्चों का भविष्य करना चाहते हैं सुरक्षित, तो SIP के इस फॉर्मूला से करें निवेश
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न: बाढ़ में बहे काग़ज़, बीएलओ पर दबाव और नाम कटने का डर
Traffic Challan Update- क्या आपका भी कट गया हैं ऑनलाइन चालान, जानिए लाल बत्ती पर लगे कैमरे कैसे करते हैं काम
बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज़ 2-1 से जीती
Rajasthan Fraud News: 400 करोड़ की ठगी कर सबूत नदी में बहाए, पत्नी बनी मददगार और विदेशी से कनेक्शन भी आया सामने