कानपुर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पिता और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है।
रघुनाथपुर गांव में रहने वाले ओमप्रकाश (45) खेती के साथ-साथ ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। बीते दो दिनों से शहर में रुक रुककर बारिश भी हो रही है। ऐसे में उन्हें अपने खेत की चिंता सता रही थी। जिसके चलते मंगलवार को ओमप्रकाश अपने बेटे अंश (14) के साथ खेत की स्थिति जानने के लिए गए थे। इसी दौरान तेजी से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में पिता और पुत्र आ गए।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पिता-पुत्र घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें देखने खेत पहुंचे। जहां पर दोंनों अचेत अवस्था में पड़े थे। आनन-फानन में दोनों काे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि पिता और पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर संबंधित विभाग काे सूचित कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
`छात्रा` को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबर कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
यूएस ओपन : लेहेका को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज
भारत सरकार ने शुरू किया 'भारती' इनिशिएटिव, कृषि निर्यात बढ़ाने पर होगा फोकस
भोजपुरी सिनेमा की स्टार अक्षरा सिंह की खूबसूरत साड़ी लुक ने जीता फैंस का दिल
प्रकृति` का अद्भुत करिश्मा? एक ऐसा अनोखा पेड़ जिस पर उगता है लड़की के आकार जैसा फल