अनूपपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । विगत तीन दिन पूर्व छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा में पहुंचा नर हाथी आक्रामक स्थिति में दिखाई दे रहा है, जो सभी लोगो पर आक्रमण करने की कोशिश करता है। दूसरे दिन फिर ग्राम लहरपुर के 45 वर्षीय युवक को सूंड से उठाकर फेंक दिया जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती किया गया हैं। इसके पूर्व एक महिला को भी इसी तरह से घायल कर दिया था।
जानकारी अनुसार तीन दिन पूर्व छत्तीसगढ़ से जिले की सीमा में पहुंचा नर हाथी आक्रामक स्थिति में है, सभी लोगो पर आक्रमण करने की कोशिश करता है। शुक्रवार-शनिवार की रात जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत लहरपुर के गोडान टोला निवासी (45) हेमराज सिंह को सूंड से उठाकर फेंक दिया, जिससे कमर, पैर में चोट आने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती किया गया हैं। शुक्रवार को हाथी पूरे दिन वन परिक्षेत्र जैतहरी के धनगवां बीट अंतर्गत कुसुमहाई गांव से लगे जंगल में ठहरने बाद रात कुसुमहाई गांव से पचौहा के पाठबाबा, लहरपुर टकहुली से तिपान नदी पार कर सुबह होने पर गोबरी के जंगल से ठेगरहा गांव के जंगल किनारे कुन्ना कोल के घर का दरवाजा को तोड़फोड़ कर बांड़ी में लगे भुट्टा की फसल को अहार बनाया। यहां से अनूपपुर वन परिक्षेत्र के दु्धमनिया बीट के बांका गांव से गौरेला के बरटौला में स्थित जंगल में डेरा जमाया है।
विदित हो कि यह हाथी लगभग 20 किलोमीटर की दूरी रात भर चलकर तय की, गश्ती दल ग्रामीणों के सहयोग से हाथी के विचरण पर निरंतर निगरानी रखते हुए आमजनों को हाथी से दूर रहने, किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं करने की अपील की गई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
डॉ. बीरबल झा ने छात्राओं से कहा– रोज़गार योग्य कौशल को निखारें
व्यापारियों के हित में सरकार की नीतियों व योजनाओं का हाे प्रचार प्रसार : डीएम
संपूर्णानंद संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति की हादसे में मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया
डेढ़ वर्ष के बेटे को गोद में लेकर बीएसएफ जवान गंगा बैराज से नदी में कूदा , चार दिन पूर्व पत्नी ने लगाई थी छलांग व तलाश जारी
यमुना का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न