नई दिल्ली, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । चेक बाउंस डिजिटल कोर्ट को राऊज एवेन्यू कोर्ट में शिफ्ट करने के विरोध में एक जुलाई से चल रही वकीलों की भूख हड़ताल समाप्त हो गयी है। कड़कड़डूमा कोर्ट के शाहदरा बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय के साथ दिल्ली की ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मिले आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली है।
इस बीच शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके सिंह की लगातार भूख हड़ताल के बाद 7 जुलाई को तबीयत खराब हो गई। उन्हें हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाहदरा बार एसोसिएशन के सचिव नरवीर डबास के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में हड़ताल को वापस लेने की घोषणा की गयी। नोटिस में कहा गया है कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के साथ हुई कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में उनकी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन दिया गया, जिसके बाद 8 जुलाई से हड़ताल वापस ली गयी है।
शाहदरा बार एसोसिएशन के आह्वान पर कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील 01 जुलाई से न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे थे। तीन जुलाई से वकील भूख हड़ताल पर थे। इसके पहले ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के कोआर्डिनेशन कमेटी ने 9 जून से हड़ताल का आह्वान किया था। बाद में कोआर्डिनेशन कमेटी की दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस उपाध्याय के साथ हुई बैठक में इस बात का भरोसा दिया गया था कि चेक बाउंस के सभी डिजिटल कोर्ट केवल डिजिटल प्लेटफार्म पर ही काम करेंगे और बाकी दूसरे न्यायालीय कार्य नियमित अदालतों में होंगे। उसके बाद कोआर्डिनेशन कमेटी ने हड़ताल वापस ले ली थी।
हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस उपाध्याय ने 30 मई को राऊज एवेन्यू कोर्ट से संचालित होने वाले चेक बाउंस के सभी 34 कोर्ट रुम का उद्घाटन किया था। राऊज एवेन्यू कोर्ट में द्वारका कोर्ट के 9, तीस हजारी कोर्ट के 7, साकेत कोर्ट के 6, कड़कड़डूमा कोर्ट के 5, रोहिणी कोर्ट के 4 और पटियाला हाउस कोर्ट के 3 चेक बाउंस के कोर्ट को शिफ्ट किया गया था। चेक बाउंस के इन 34 कोर्ट को राऊज एवेन्यू कोर्ट में शिफ्ट तो कर दिया गया, लेकिन राऊज एवेन्यू कोर्ट में इन 34 कोर्ट्स के लिए कोर्ट स्टाफ जैसे रीडर, अहलमद और स्टेनोग्राफर की नियुक्ति अभी नहीं की गई है।
(Udaipur Kiran) /संजय———–
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
You may also like
ACB ने किया बड़ा खुलासा! एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने मांगी थी 36 हजार की घूस, नोटों के साथ हुआ ट्रैप
मुहर्रम जुलूस की भीड़ ने महावीर मंदिर पर किया हमला, ताजिया निकालने के दौरान हिन्दू-पुलिसवालों पर चलाए पत्थर… 20 घायल: FIR दर्ज, बिहार के कटिहार का मामला
मेरठ में 'लड़कियों के मदरसे' में ये मौलाना कर रहा था रे'प! मौलवियत पढ़ने आई इस लड़की ने पूरी दास्तां सुनाई
'उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर…' BF का कराया लिंग परिवर्तन, महीनों तक बनाता रहा संबंध, रोते-रोते…
महिला ने पति और ससुरालियाें पर लगाया प्रताड़ना का आराेप, एसएसपी से की शिकायत