अगली ख़बर
Newszop

मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, रांची पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Send Push

image

image

रांची, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी रांची में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है और पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है. इसी कड़ी में, आमजन में सुरक्षा का भरोसा बनाए रखने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया.

एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने लालपुर से प्लाजा चौक और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. इसके अलावा ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. संवेदनशील क्षेत्रों और मुख्य विसर्जन रूट में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया गया. इस दौरान, विसर्जन मार्ग पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला पुलिस ने शहर के आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं. पुलिस प्रशासन ने लोगों से परस्पर भाईचारे के साथ इस त्योहार को शांति और उत्साह के साथ मनाने का आग्रह किया है.

दूसरी ओर से दुर्गा पूजा को लेकर रांची के सभी चिन्हित तलाबों और नदियों में मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया.इस दौरान बड़ा तालाब में एनडीआरएफ की तैनाती की गयी थी.

दोपहर से ही एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें